01. पर्यावरण
अध्ययन में बच्चों को जोड़ने की
सबसे प्रभावशाली युक्ति कौन सी है ?
(a) किस्से कहानियाँ (b) पाठ्यपुस्तक का पठन (c) शिक्षक
द्वारा व्याख्याएँ (d) कक्षा निदर्शन
02. स्थानों,
दूरियों और दिशाओं की
सापेक्ष स्थिति को समझने की
क्षमता है –
(a) ग्राफिक
कौशल (b) स्थितीय कौशल (c) दिशात्मक कौशल (d) चित्रण कौशल
03. पर्यावरण
अध्ययन की प्रकृति निम्नलिखित
का समर्थन नही करती है –
(a) बच्चें कम गलतियाँ करें
(b) बच्चों को करके सीखने
का अवसर मिले
(c) बच्चें बहुत से पूछें
(d) बच्चों को
खोज करने के लिए पर्याप्त
स्थान मिले
04. हमारे
देश में निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा
ठंडा रेगिस्तान है ?
(a) मेघालय
(b) जैसलमेर (c) लद्दाख (d) दार्जिलिंग
05. निम्नलिखित
में क्या पर्यावरण अध्ययन में आकलन के लिए संकेतक
नही होना चाहिए ?
(a) पूछना (b) सहभागिता (c) याद करना (d) न्याय व समानता के
प्रति सरोकार
06. स्त्रियाँ,
पुरुषों की तुलना में
कमजोर है | यह एक – है
|
(a) अंधविश्वास
(b) रूढ़िबद्ध धारणा (c) वैज्ञानिक तथ्य (d) मिथक
07. निम्नलिखित
में से कौन से
राज्य जम्मू व कश्मीर के
पड़ोसी राज्य है ?
(a) हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश, पंजाब (c) हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड (d) उत्तराखण्ड राजस्थान
08. प्राथमिक स्तर
पर बच्चें का आकलन करने
का सर्वश्रेष्ठ तरीका है — का प्रयोग करना
|
(a) योगात्मक
कार्य (b) पोर्टफोलियो (c) गृहकार्य (d) आवधिक परीक्षाएं
09. प्राथमिक
स्तर पर पर्यावरण अध्ययन
के आकलन में निम्नलिखित में से कौन सा
एक संकेतक उपयुक्त नही है ?
(a) स्मरण
(b) सहयोग (c) पूछना (d) न्याय व समानता के
प्रति चिंता
10. कांसा दो धातुओं का
मिश्रण है | ये दो धातुएं
है –
(a) तांबा और जस्ता (b) तांबा
और लोहा (c) तांबा और टिन (d) एलुमिनियम
और टिन
11. निर्धारण
मापनी (रेटिंग स्केल) में कौन सी तकनीक का
उपयोग होता है ?
(a) अवलोकन
(b) जाँच सूची (c) अधिविन्यास (d) लिखित
12. पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं | इसका कारण है कि –
(a) वें उड़ सकते है
(b) उनके कान पंखों से ढके होते
है
(c) पक्षियों
की आँखों की पुतली घूम
नही सकती
(d) पक्षियों
की आँखें छोटे होती है
13. भोरोत्तोलकों
को प्रायः मांसपेशियां और बॉडी मास
बनाने की आवश्यकता होती
है | इस उद्देश्य के
लिए, उन्हें ऐसा आहार लेने की आवश्यकता है
जो — से भरपूर है
|
(a) विटामिन
(b) प्रोटीन (c) वसा (d) कार्बोहाइड्रेटस 14. निम्नलिखित में से जीवन-प्रक्रियाओं
का कौन सा युग्म पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं
दोनों में मिलता है ?
(a) वृद्धि और भोजन बनाना
(b) प्रजनन और अंकुरण वृद्धि
और अंकुरण
(c) प्रजनन और भोजन बनाना
(d) वृद्धि और प्रजनन
15. ताजमहल के पीले होने
के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार
है ?
(a) सल्फर
(b) क्लोरिन (c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड
16. पर्यावरण
अध्ययन में एक अच्छे दत्त
कार्य का मुख्य लक्ष्य
होना चाहिए –
(a) शिक्षाथियों
को अनुशासन में बनाये रखना
(b) अधिगम-विचार के अवसर उपलब्ध
कराना
(c) प्रभावी
अधिगम के लिए पाठ
की दोहराई
(d) समय का बेहतर उपयोग
17. आमतौर पर
यह माना जाता है कि रात
में जागने वाले जानवर हर चीज को
जिस रंग में देखते है, वे रंग है
–
(a) हरा और पीला
(b) नारंगी और लाल
(c) काला और सफेद
(d) बैगनी और नीला
18. निम्नलिखित
में से हमारे देश
के किस राज्य के अधिकतर लोग
नारियल के तेल में
पकी हुई समुद्री मछली खाना पसंद करते है?
(a) जम्मू व कश्मीर (b) मिजोरम
(c) गोवा (d) बिहार
19. निम्नलिखित
में से कौन बीज
नही है?
(a) साबूदाना
(b) गेहूँ (c) काली मिर्च (d) सौंफ
20. निम्नलिखित में
से कौन से शब्द-समूह
आपस में निकटतम रूप से सम्बन्धित है
?
(a) मच्छर, डेंगू लौह, गुड़
(b) मच्छर, मलेरिया, अनीमिया
(c) लौह, हीमोग्लोबिन, अनीमिया, आंवला
(d) लौह, मलेरिया, अनीमिया, रक्त
21. पर्यावरण अध्ययन
के शिक्षकों को —
(a) बच्चों के दृष्टिकोण को
स्वीकार करना और सम्मान देना
चाहिए
(b) विशेषतः
पुस्तकों व परीक्षाओं पर
ध्यान देना चाहिए
(c) अभिवावकों
के विचारों को स्वीकार करना
और सम्मान देना चाहिए
(d) विशेषतः प्रयोगों
पर ध्यान देना चाहिए
22. निम्नलिखित
में से क्या पेट्रोलियम
से नही प्राप्त होता है ?
(a) डीजल (b) ग्रीस
(c) कोयला (d) मोम
23. प्राथमिक
स्तर पर पर्यावरण अध्ययन
में ‘समुदाय’ सीखने
सिखाने का एक महत्वपूर्ण
संसाधन है, क्योकि –
(a) यह आसानी से उपलब्ध होने
वाला संसाधन है
(b) इसमे समझदार और बुजुर्ग व्यक्ति
होते है
(c) यह एक बहुत सस्ता
संसाधन है
(d) यह वास्तविक
स्थितियों में सीखने के अवसर उपलब्ध
कराता है
24. डिस्लेक्सिया
मुख्यतः — की समस्या के
साथ सम्बन्धित है |
(a) सुनने (b) बोलने
व सुनने (c) बोलने (d) पढ़ने
25. निम्नलिखित
में से कौन सी
विशेषता बरगद के पेड़ की
जड़ों की नही है
?
(a) जड़ें शाखाओं से नीचे लटकती
हैं
(b) जड़ें भोजन का भंडारण करती
हैं
(c) इसमें जमीन के भीतर जड़ें
होती हैं
(d) जड़ें खम्भों की तरह पेड़
को सहायता प्रदान करती हैं
26. निम्नलिखित
में से कौन सी
अदिश राशि (scalar quantity) है?
(a) संवेग
(b) द्रव्यमान (c) गुरुत्वाकर्षण (d) भार
27. मानवों के पेट में
आमाशय रस की प्रकृति
– होती है और वह
भोजन के पाचन में
सहायता करता है |
(a) क्षारीय
(b) उदासीन (c) उभयधर्मी (d) अम्लीय
28. निम्नलिखित
में से कौन सी
बीमारी रुके अथवा इकट्ठा हुए जल से हो
सकती है?
(a) मलेरिया
(b) निमोनिया (c) चेचक (d) पोलियों
29. निम्नलिखित
समूहों में से उस समूह
को चुनिए जिसमे खाना पकाने के तरीके (ढंग)
दिए गये है –
(a) उबाल कर, गूंध कर, भून कर
(b) सेंक कर, तल कर, भून
कर
(c) तल कर, भिगो कर, भून कर
(d) सेंक कर,
उबाल कर, बेल कर
30. भारत के
मानचित्र में झारखंड कहाँ स्थित है?
(a) ओडिशा के उत्तर में
(b) पश्चिम बंगाल के पूर्व में
(c) छत्तीसगढ़
के दक्षिण-पूर्व में
(d) उत्तर प्रदेश के पश्चिम में
.png)