Direction & Map based MCQs for CTET || EVS MCQs || Important EVS MCQs in Hindi


1.रतन पूर्व की ओर चलता है कुछ दूरी चलने के बाद वह अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 28 मीटर चलता है फिर बायां मोड़ लेता है और 58 मीटर चलता है , अब फिर से बायां मोड़ लेता है और 28 मीटर चलता है और बायां मोड़ लेता है तथा 26 मीटर की दूरी तय करके अपने प्रारंभिक बिंदु पर पहुंचता है आरंभ में रतन द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात करें ?

a. 42 मीटर

b. 28 मीटर

c. 32 मीटर

d. 21 मीटर

2.राम अपने घर से 4 किलोमीटर उत्तर जाता है, फिर 3 किलोमीटर पश्चिम, से 8 किलोमीटर दक्षिण वह अपने घर से कितने किलोमीटर दूर था ?

a. 6 km.

b. 7 km.

c 5 km.

d. 8 km.

3. ‘A’ उत्तर की ओर चलना प्रारंभ करता है, बाएं मुड़ता है , फिर बाएँ मुड़ता है , फिर दाएं मुड़ता है ,फिर से दाएं मुड़ता है एक बार फिर दाएं मुड़ता है ‘ A ‘ अब किस दिशा की ओर चल रहा है ?

a. पूर्व

b. दक्षिण

c. पश्चिम

d. दक्षिणपूर्व

4.तमिलनाडु के निकटवर्ती राज्य हैं

a. आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक

b. केरल , आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र

c. कर्नाटक ,छत्तीसगढ़, केरल

d.आंध्र प्रदेश ,केरल , कर्नाटक

5.कौन सा ऐसा राज्य है जो तटीय सीमा पर नहीं है ?

a. गुजरात

b. केरला

c. गोवा

d. राजस्थान

6. हमारे देश के मानचित्र में झारखंड कहां स्थित है ?

a. उत्तर प्रदेश के पश्चिम में

b. पश्चिम बंगाल के पूर्व में

c. उड़ीसा के उत्तर में

d. छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व में

7.भारत में बिहार के सापेक्ष जम्मू कश्मीर और गोवा की स्थिति क्या है ?

a. पूर्व और पश्चिम

b. पश्चिम और पूर्व

c. उत्तरपश्चिम और दक्षिणपश्चिम

d. दक्षिण पश्चिम और उत्तर पूर्व

8.गांधीधाम (गुजरात) का रहने वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल (मध्यप्रदेश) और फिर हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) जाना चाहता है उसके सफर (यात्रा) की दिशाएं क्या होंगी ?

a. पहले पूर्व दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में

b. पहले पश्चिम दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में

c. पहले दक्षिण दिशा में और फिर पश्चिम दिशा में

d. पहले दक्षिण दिशा में और फिर पूर्व दिशा में

9.कोई रेलगाड़ी गांधीधाम से 16 जुलाई 2014 को प्रातः 05:15 बजे स्टेशन छोड़कर 18 जुलाई 2014 को प्रातः 04:45 पर नागरकोइल स्टेशन पर पहुंचती है रेलगाड़ी द्वारा चली गई दूरी 2649 किमी है इस रेलगाड़ी की आवश्यक चाल किलोमीटर प्रति घंटे में लगभग है ?

a. 55 km/h

b. 54 km/h

c. 57 km/h

d. 56 km/h

10.गुरप्रीत पहली बार रेल गाड़ी से नई दिल्ली से चेन्नई गया अपनी रेल यात्रा में उसकी गाड़ी के द्वारा निम्नलिखित में से किस नदी को पार करने की संभावना नहीं है ?

a. गोदावरी

b. गंगा

c. कृष्णा

d. नर्मदा



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form