1. केरल के निकटवर्ती राज्य हैं?
(A) कर्नाटक और महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
(C) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु और कर्नाटक
2. भारत की आजादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट पर अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
3. भारत में बिहार के संबंध में जम्मू और कश्मीर और गोवा का स्थान क्या है?
(B) पश्चिम और पूर्व ( West and East)
(C) पूर्व और पश्चिम (East and West)
(D) दक्षिण- पश्चिम और उत्तर पूर्व (South-west and North east)
4. तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य कौन से हैं?
(A)
केरल आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश ओडिशा कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश केरल कर्नाटक
(D) कर्नाटक छत्तीसगढ केरल
5. भारत में कुल तटीय राज्यों की संख्या कितनी है?
(A) 9
(B) 8
(C) 5
(D) 10
6. निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से किस एक समूह के समुद्र तट अरब सागर पर हैं?
(A) तमिलनाडु आंध्रप्रदेश कर्नाटक
(B) कर्नाटक केरल गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा
(D) केरल कर्नाटक पश्चिम बंगाल
7. किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है अतः डॉक्टर पहले A पर जाता है जो X के ठीक पूर्व में 600 मीटर की दूरी पर है फिर B पर जाते है जो A के ठीक दक्षिण में 450 मीटर की दूरी पर है फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 120 मीटर की दूरी पर है और अंत में वह Y पर अपने अस्पताल पहुंचते हैं जो C के ठीक उत्तर में 90 मीटर की दूरी पर है अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर की घर की सही दिशा क्या है?
(A) उत्तर पूर्व (North East)
(B) दक्षिण पश्चिम (South West)
(C) उत्तर पश्चिम (North West)
(D) दक्षिण पूर्व ( South East)
8. आप X पर स्थित हैं और आपका विद्यालय Y पर स्थित है आपके घर से आपके विद्यालय तक जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है अतः आप पहले A पर जाते हैं जो X के ठीक उत्तर में 30 मीटर की दूरी पर है फिर आप B पर जाते हैं जो A ठीक पश्चिम में 40 मीटर की दूरी पर है फिर आप C पर जाते हैं जो B के ठीक उत्तर में 30 मीटर की दूरी पर है और अंत में आप Y पर अपने विद्यालय पहुंचते हैं जो C के ठीक पश्चिम में 40 मीटर दूर स्थित है विद्यालय के सापेक्ष आपकी घर की सही दिशा क्या है?
(A) उत्तर पश्चिम (North West)
(B) ठीक दक्षिण (just South)
(C) ठीक पूर्व (Just East)
(D) दक्षिण पूर्व (South East)
9. झारखंड हमारे देश के मानचित्र पर कहां स्थित है?
(A) उड़ीसा के उत्तर में (North of Orissa)
(B) उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh)
(C) छत्तीसगढ़ का दक्षिण पूर्व (Southeast of Chhattisgarh)
(D) पश्चिम बंगाल के पूर्व में ( East of West Bengal)
10. गांधीधाम (गुजरात) का रहने वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल (मध्य प्रदेश) और फिर हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) जाना चाहता है उसके यात्रा की दिशाएं क्या होंगी?
(A) पहले पश्चिम दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में
(B) पहले दक्षिण दिशा में फिर पश्चिम दिशा में
(C) पहले पूर्व दिशा में फिर दक्षिण दिशा में
(D) पहले दक्षिण दिशा में और फिर पूर्व दिशा में

