CTET MACQs || MCQs BASED ON LEARNING THEORIES || Important MCQs For CTET

 

Q1. किस मनोवैज्ञानिक को “पशु मनोवैज्ञानिकके लिए नोबेल पुरस्कार मिला था?

(a) पावलाव को

(b) थार्नडाइक

(c) स्किनर

(d) महात्मा गांधी

Q2. ई पावलव के प्राचीन अनुबंधन सिद्धांत में भोजन है?

(a) अनुबंधित उद्दीपक

(b) अननुबंधित उद्दीपक

(c) अनुबंधित अनुक्रिया

(d) अननुबंधित अनुक्रिया

Q3. पावलव  ने शास्त्रीय अनुबंध के सिद्धांत का प्रयोग किस पर किया?

(a) कुत्ते पर

(b) चूहे पर

(c) बिल्ली पर

(d) बंदर पर

Q4. मैं अपनी चाबियां मेरे टेलीफोन के पास खूंटी पर टांगता था, अब मैंने चौबिया रखने की जगह बदल दी है, फिर भी मैं चाबियां लेने खुटी के पास ही जाता हूं। यह उदाहरण है?

(a) अनुबंधन का

(b) प्रयत्न और भूल का

(c) अभिप्रेरणा का

(d) लापरवाही का

Q5. निम्नलिखित में से शास्त्रीय अनुबंध का उदाहरण है?

(a) कुत्ता विद्युत शक की मजबूरी को सीख लेता है।

(b) चूहा भोजन प्राप्ति हेतु लीवर दबा देता है।

(c) कुत्ता घंटी बजने पर लाल टपकाना सीख लेता है।

(d) कबूतर भोजन प्राप्ति हेतु कुंजी मे से झांकना सीख लेता है।

Q6. पावलव  के क्लासिकल अनुबंधन सिद्धांत हेतु कौन सा कथन सही है?

(a) स्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वाभाविक अनुक्रिया

(b) स्वाभाविक अनुक्रिया के प्रति अस्वाभाविक अनुक्रिया

(c) स्वाभाविक उद्दीपक के प्रति अस्वाभाविक अनुक्रिया

(d) अस्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वाभाविक अनुक्रिया

Q7. सीखने के S-R  सिद्धांत की निम्न में से कौन-सी उपयोगिता है?

(a) मंदबुद्धि बालको को पढ़ाने में सहायक

(b) गंभीर चिंतन वाले विषयों के अध्ययन में उपयोगी

(c) बालकों में अच्छी आदतों के निर्माण में सहायक

(d) उपयुक्त सभी

Q8. पावलव  के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि के उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया को कहते हैं?

(a) अनानुबंधित अनुक्रिया

(b) अनुबंधित अनुक्रिया

(c) अव्यक्त अनुक्रिया

(d) अदृश्य अनुक्रिया

Q9. पावलव किस देश के मनोवैज्ञानिक थे?

(a) रूस

(b) स्वीडन

(c) अमेरिका

(d) जर्मनी

Q10. निम्न में से कौन सा अधिगम सिद्धांत पुनर्बलन को महत्वपूर्ण मानता है?

(a) थार्नडाइक का संबंधबाद सिद्धांत

(b) स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत

(c) पावलव  का अनुबंध सिद्धांत

(d) उपरोक्त सभी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form